शहर के 25 चौक-चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिगनल

यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल, एसपी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:01 PM

: यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल, एसपी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र देवनारायण हजारीबाग. यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर शहर के 25 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जायेंगे. इसके लिये हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने शहर के 25 चौक-चौराहें की सूची तैयार की है. इन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बन जाती है. इस समस्या के स्थायी रूप से समाधान करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में एसपी ने नगर निगम को एक पत्र लिखा है. जिसमें शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए चिह्नित चौक-चौराहों की सूची सौंपी है. इन स्थानों पर सिग्नल लगाने की जिम्मेवारी भी नगर निगम को दी है. एसपी ने कहा है कि शहर में टोटो, ऑटो, छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन अधिक है. इस वजह से लाेगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाना आवश्यक है, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और नियमों का पालन किया जा सके. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव संबंधित पत्र मिला है. निगम क्षेत्र में सिग्नल लगाने की स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. स्वीकृति व आवंटन मिलते ही ट्रैफिक सिग्नल पर शीघ्र कार्य किया जायेगा. कहां-कहां लगेगा : शहर के व्यस्तम मार्ग के चौक-चौराहें पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए जगह चिह्नित किया गया है. इसमें कोर्रा, पीटीसी, डिस्ट्रिक बोर्ड, इंद्रपुरी, कल्लू चौक, झंड़ा चौक, पैगोड़ा चौक, आंनदा चौक, बुढ़वा महादेव चौक, बंशीलाल चौक, बड़ी बाजार चौक, इमली कोठी चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टेंड, पोस्ट ऑफीस मोड़, पीडब्ल्यूडी चौक, कॉलेज मोड़, डीवीसी चौक समेत कई चौक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version