पल्स पोलियों व फाइलेरिया को लेकर प्रशिक्षण

पल्स पोलियो अभियान को लेकर सोमवार को सीएचसी कटकमसांडी में प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:27 PM

कटकमसांडी.

पल्स पोलियो अभियान को लेकर सोमवार को सीएचसी कटकमसांडी में प्रशिक्षण दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा ने बताया कि फाइलेरिया विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा दिव्यांगता व कुरूपता करने वाली बीमारी है. यह शरीर के विभिन्न अंगों को ग्रसीत करता है. उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को बूथ पर, 12 व 13 अगस्त को सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में व 14 से 25 अगस्त तक हाउस टू हाउस दवा का सेवन कराया जायेगा. एफएम नर्मेदश्वर प्रसाद, संदीप कुमार व बीपीएम जयनारायण मिस्त्री ने दवा 0 से 5 साल के बच्चों को 25 अगस्त बूथ पर, 26 व 27 अगस्त को घर-घर पिलाई जायेगी. मौके पर विकास कुमार, अशीष यादव, एमपीडब्ल्यू प्रदीप गिरि, राजेन्द्र प्रसाद, एसटीएस शुभम कुमार, हेल्थ मैनेजर तासु प्रसाद, बीडीएम खुशबू अग्रवाल, पिंटू शर्मा, अंजली सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version