हजारीबाग. वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमला में शहीद जवानों को हजारीबाग शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व पार्टी कार्यालयों में श्रद्धांजलि दी गयी. संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षा शास्त्र बीएड विभाग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आंबेडकर भागवत ने की. अतुल हेरेंज, डॉ सीआर जॉन, डॉ प्रेमलता सिंह, डॉ राबिया खातून, डॉ अनिमा लकड़ा, डॉ अर्चना सिन्हा, प्रो मंजुल भगत, नितेश, अभिषेक निधि, निशा भारती श्रद्धांजलि अर्पित की. हजारीबाग यूथ विंग ने शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शहीदों को नमन किया. मौके पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, गुंजन मद्धेशिया, शैलेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित बजाज, गुंजन मद्धेशिया, मो ताजुद्दीन,अभिषेक पांडे, प्रवेक जैन एवं रामनिवास शर्मा मौजूद थे. शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विनोद कुशवाहा ने पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि भारत माता के इन वीर सपूतों की शौर्यगाथा को देश कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे सदैव सम्मान और आदर के साथ याद किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है