त्रिवेणी राणा हत्याकांड मामले का गोरहर पुलिस ने किया उदभेदन
पुरानी रंजिश को लेकर की गयी थी हत्या
बरकट्ठा. बंडासिंघा गांव में त्रिवेणी राणा हत्याकांड मामले का गोरहर पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. शुक्रवार को बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने गोरहर थाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. मौके पर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि 11 दिसंबर की देर शाम बंडासिंघा निवासी 65 वर्षीय त्रिवेणी राणा (पिता स्व आतो राणा) की हत्या जलहिया वन क्षेत्र में कर दी गयी थी. इसको लेकर मृतक के पुत्र के लिखित बयान पर गोरहर थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामला के उदभेदन के लिए टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में मृतक के ही गांव बंडासिंघा जलहिया निवासी लक्ष्मण राणा (पिता स्व भूपत राणा) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो लक्ष्मण राणा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की. डीएसपी ने बताया कि लक्ष्मण राणा के विरुद्ध पूर्व में मछली चोरी करने को लेकर गोरहर थाना में 10 नवंबर 2008 को मामला दर्ज है. इसे संबंध में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी लक्ष्मण राणा को मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है