त्रिवेणी सैनिक कंपनी ने कर्मचारियों को सैनिटाइज करने के लिए बनाया विशेष प्रवेश द्वार

कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान हजारीबाग जिले के बड़कागांव में संचालित त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना कार्यालय और संपूर्ण खनन क्षेत्र में कर्मचारियों और अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के तौर तरीकों के बारे हर रोज जानकारी दी जा रही है.

By AmleshNandan Sinha | April 10, 2020 6:12 PM

बड़कागांव : कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान हजारीबाग जिले के बड़कागांव में संचालित त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना कार्यालय और संपूर्ण खनन क्षेत्र में कर्मचारियों और अधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के तौर तरीकों के बारे हर रोज जानकारी दी जा रही है. साथ ही कार्यालय में प्रवेश से पूर्व सभी की जांच की जा रही है और उन्हें सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

Also Read: पीएम केयर फंड के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर की 52 लाख से ज्यादा की ठगी, दो गिरफ्तार

काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. सभी चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं. प्रतिदिन स्प्रेयर मशीन की सहायता से पूरे आवासीय परिसर, हॉस्पिटल, मेस और कार्यालय को भी सैनेटाइज किया जा रहा है. खनन क्षेत्र में कंपनी ने विशेष प्रवेश द्वार बनावाया है. जिसमें प्रवेश करते ही स्वचालित मशीन द्वारा स्प्रे होता है और व्यक्ति पूरी तरह सैनेटाइज हो जाता है.

मानव संसाधन विभाग द्वारा लिखित में यह आदेश निकाला है कि जो भी कर्मचारी किसी कारण से बाहर गये हुए थे उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. परियोजना क्षेत्र के कर्मचारियों को भी दो माह तक कहीं बाहर आना-जाना प्रतिबंधित किया गया है. कंपनी अपने सीएसआर के माध्यम से बड़कागांव के ग्राम ढेंगा स्थित आईटीआई एनटीपीसी भवन, डाड़ी कला पंचायत व होरम के कस्तूरबा विद्यालय में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

हजारीबाग के आयोग्यम अस्पताल को विशेष मांग पर कंपनी द्वारा पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) उपलब्ध कराये गये हैं. कंपनी में परियोजना प्रमुख ए. सुब्रमण्यन द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि सभी आपदा की इस घड़ी में घर पर रहें एवं सरकारी निर्देशों का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version