चौपारण : चौपारण की सड़कों की स्थिति जर्जर है. मॉनसून की शुरुआत में ही यहां की सड़कों की पोल खुल चुकी है. जर्जर व पानी से भरे सड़क पर चलना दूभर हो गया है. प्रखंड के महराजगंज से चयकला जानेवाली सड़क इटखोरी एवं चौपारण प्रखंड को जोड़ती है. इसकी स्थिति बदतर है. इसके अलावा बारा मोड़ झापा होते हुए बेंदुआरा, सिंघरावां मोड़ से हजारीधमना, सेलहरा से प्रतापुर जोड़नेवाली सड़क, नया सिंघरावां से पेटादरी जानेवाली, दैहर मोड़ से नीमा पथ, मुअनम स्कूल से करमा होते हुए अमरौल तक, करमा मोड़ से केदली, नरचाही, अमझर होते हुए बसरिया पथ सहित दर्जनों सड़कों की स्थिति बदतर है.
शीघ्र होगा सड़कों का जीर्णोद्धार: अकेला यादव
कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि प्रखंड की सभी सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए सदन में आवाज भी उठाया उन्होंने उठाया है. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय ने कहा सांसद जयंत सिन्हा इन सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर प्रयासरत हैं
तालाब सड़क में तब्दील, बढ़ी दुर्घटना की आशंका
बड़कागांव : प्रखंड के गुरुचट्टी रोड स्थित टैक्सी ठहराव के पास सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. इस सड़क पर बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय, हरली, बादम, सांढ़, विश्रामपुर, उरीमारी, भुरकुंडा, रामगढ़ व रांची सहित कई गांव जुड़ता है. जिस स्थान पर पानी का ठहराव होता है, वहीं छोटी-बड़ी गाड़ियों का ठहराव होता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार एक तरफ की नाली और पुलिया को ऊंचा बना दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. दूसरी तरफ की नालियों को भर दिया गया है, जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है. गत वर्ष विधायक की ओर से गड्ढे को भरा गया था, लेकिन यह रोड पुनः तालाब में तब्दील हो गया. शुक्रवार की शाम को बिट्टू कुमार जयसवाल नामक व्यक्ति बाइक से बाजार जा रहा था. इसी क्रम में वह गड्ढा में गिर गया.
गोबरबंदा जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर
इचाक : प्रखंड के मुख्य कालीकरण पथ से गोबरबंदा गांव जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. पीसीसी पथ पर भी बड़े-बड़े गढ्ढे उभर आये हैं. कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह की ओर से सांसद मद से करीब 20 वर्ष पूर्व पीसीसी पथ का निर्माण कराया था. इसके बाद कभी सड़क की मरम्मत नहीं हुई. यह सड़क दो गांवों को जोड़ती है. पंसस सिकंदर अंसारी ने पथ निर्माण कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है. उन्होंने बताया कि पंसस की बैठक में सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा. ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण की मांग सीएम व डीसी से की है.