हजारीबाग. नाबालिग छात्रा के साथ अप्राकृतिक शारीरिक शोषण करने के आरोप में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में शिक्षक कौशल कुमारकांत पिता कृष्ण कुमार कांत को आरोपी बनाया गया है. थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के क्रम में वह उसका अनैतिक शारीरिक शोषण करता था. इसकी जानकारी पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को दी. पीड़ित के परिजन ने दारू थाना में इसकी लिखित शिकायत दी. महिला पुलिस ने पीड़िता छात्रा से घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद दारू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. छात्रा के साथ ऐसी घृणित घटना होने की जानकारी पर ग्रामीण दारू थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी करने की मांग की है. दारू थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ट्यूशन शिक्षक कौशल कुमार कांत घर से फरार है. उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
फर्जीवाड़ा के आरोप में तीन गिरफ्तार
कटकमसांडी. जीएसटी का फर्जीवाड़ा बेवसाइट और ऑनलाइन गेमिंग के आरोप में हज़ारीबाग़ कटकमदाग पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें रामनगर कदमा गांव के क्षितिज कुमार पिता वीरेंद्र साव, रितिक कुमार सिन्हा पिता मनोज प्रसाद सिन्हा और एकलब्य कुमार पिता सुधीर कुमार शामिल हैं. तीनों के पास से कटकमदाग पुलिस ने तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल, कई बैंकों के डेविड कार्ड, बैंक पासबुक, ब्लैंक चेक, मोहर, स्केप मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोग फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर चला रहे थे. इस मामले में शामिल अन्य लोग की भी पुलिस तलाश कर रही है.प्रयागराज गये बादम के कन्हैया लाल की ट्रेन से कट कर मौत
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के बादम निवासी विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता 42 वर्षीय कन्हैया लाल पांडेय की बनारस में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार को बनारस के सुल्तानपुर बंधुवा कला थाना क्षेत्र में हुई. वे 10 फरवरी को प्रयागराज अमृत स्नान के लिए गये थे. ट्रेन दुर्घटना मेंं मौत हो जाने के कारण परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं रेलवे से मुआवजा की मांग की है. बादम के ग्रामीणों ने बताया कि कन्हैया लाल पांडेय कुंभ स्नान कराने के लिए गाइड का काम कराते थे. वे बादम से लगभग 100 श्रद्धालुओं को लेकर दो बस से 10 फरवरी को कुंभ के लिए प्रस्थान किया था. 12 फरवरी को अमृत स्नान करने के बाद कन्हैयालाल श्रद्धालुओं को लेकर राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे. सड़क जाम होने के कारण स्थानीय पुलिस ने बस को वाराणसी की ओर जाने की अनुमति दी. 20 किमी निकलने के बाद रात्रि में विश्राम करने के लिए बंधुआ अंतर्गत बाबा ढाबा में बस रुकी. सभी श्रद्धालु 14 फरवरी की सुबह लगभग 5:30 बजे शौच के लिए निकले. इस दौरान कन्हैया लाल पांडेय ने सुल्तानपुर के बंधुआ कला थाना के समीप रेलवे फाटक के किनारे शौच के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन गुजरी और कन्हैयालाल पांडेय को टक्कर मार कर निकल गयी. इस घटना में उनका बायां पैर कट गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बादम के ग्रामीणों को मोबाइल फोन पर बताया कि देर शाम तक बनारस के मणिकर्णिका घाट में अंतिम संस्कार किये जाने की तैयारी चल रही थी. इनकी मौत से बड़कागांव विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है