सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष डीसी से मिले
जिले के सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गुरुवार को डीसी नैंसी सहाय से मिले़
पदमा.
जिले के सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष गुरुवार को डीसी नैंसी सहाय से मिले़ अध्यक्षों ने डीसी से सभी प्रखंडों के अध्यक्ष द्वारा अनुशंसित योजना को स्वीकृति देने की मांग की. डीसी ने कहा सरकार द्वारा फंड उपलब्ध कराया गया है. जल्द ही सभी बीस सूत्री अध्यक्ष को अनुशंसित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही प्रखंड के सभी बीडीओ को प्रत्येक माह बीस सूत्री की बैठक आयोजित करने का निर्देश पत्र भेजने का आदेश दिया. चलकुशा में अब तक बीस सूत्री की एक भी बैठक नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने प्रखंड व अंचल में पांच साल से अधिक समय से पदस्थापित कर्मचारियों को बदलने की मांग की. डीसी से मिलने वालों में 20 सूत्री जिला संगठन के संयोजक शशि मोहन सिंह, मनोहर राम, संजय यादव, सुनील ओझा, राजीव मेहता, कैलाश पति देव, रविन्द्र गुप्ता, अब्बास अंसारी, अजीत सिंह, नरसिंह राणा, गोवर्धन गंझू शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है