चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी का सामान लालपुर चौक बेचने जा रहे थे.
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानो रोड स्थित किराना दुकान में चोरी की हुई घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी चोरी का सामान लालपुर चौक बेचने जा रहे थे. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के रहने वाले है. इनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. बताते चलें कि 28 नवंबर की देर रात किराना दुकान में चोरी हुई थी. इसे लेकर दुकान संचालक विनय कुमार की पत्नी सीमा देवी ने मुफस्सिल थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
कुआं से मिला शव, हत्या की आशंका
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखा गांव स्थित एक कुआं से एक व्यक्ति का शव मिला है. उसकी पहचान 60 वर्षीय लखन राम (पिता स्व छेदी भुईयां) के रूप मे हुई है. ग्रामीणों ने कुआं में शव को देखा और इसकी जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला और शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक लखन राम के पुत्र कृष्णा राम ने आशंका जतायी है कि उसके पिता की हत्या कर शव का कुआं में डाल दिया गया है. पुलिस को दिये बयान में पुत्र ने कहा कि है कि 27 नवबंर की रात गांव के मोदी महतो के घर मेरे पिता खाना खाने गये थे. इसके बाद तीन दिनों तक वह नहीं लौटे. मेरे पिता का शव शनिवार की सुबह गांव के एक कुआं मे देखा गया. उसने पिता की हत्या करने का संदेह मोदी महतो और उसके परिवार के लोगों पर जताया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चल पायेगा कि डूबने से उनकी मौत हुई है या कोई और वजह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है