6.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:34 PM

कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में 6.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. इनमें मो इकबाल कुरैशी और मो इफ्तखार कुरैशी (दोनों के पिता मो जमालउद्दीन, कुरैशी कुद गांव) शामिल हैं. इस संबंध में कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

चोरी की बैट्री के साथ दो युवक गिरफ्तार

कटकमसांडी. पेलवाल ओपी पुलिस ने बैट्री चोरी के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक हेदलाग गोविंदपुर गांव के हैं. पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि दोनों पर हेदलाग गावं के विक्रम राणा की कार से बैट्री चुराने का आरोप है.

अलग-अलग हादसे महिला समेत दो की मौत

कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के दो लोगों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गयी. इनमें डॉटो खुर्द गांव के संजय भुईयां (40) और माडीगड़ा गावं की निर्मला देवी (पति मुंशी यादव) शामिल हैं. संजय भुईयां की मौत वाहन की चपेट में आने से हो गयी, जबकि निर्मल देवी की मौत जहर खाने से हुई. दोनों शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. इस संबंध में कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि दोनों मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version