धोखाधड़ी कर बीएसएफ में योगदान देने आये दो अभ्यर्थी पकडे गये

बीएसएफ भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी से परीक्षा लिखवायी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:33 PM

हजारीबाग. धोखाधड़ी कर हजारीबाग मेरू बीएसएफ कैंप में योगदान देने आये दो अभ्यर्थी पकड़े गये. इनमें अभ्यर्थी मध्यप्रदेश के गुना जिला के नानखेडी के अंकुर कुमार (पिता रामवतार) एवं बालाघाट जिला के किरनापुर थाना क्षेत्र के पिपरझरि गांव के अनीत (पिता नरेश सिंह) शामिल हैं. दोनों पर आरोप है कि बीएसएफ भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी से परीक्षा लिखवाया गया था. परीक्षा में पास होने के बाद योगदान देने की निर्घारित तिथि 24 जनवरी को मेरू बीएसएफ कैंप पहुंचे थे. योगदान देने के पूर्व दोनों अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक किया गया, तो मैच नहीं हुआ. इसके बाद योगदान देने आये दोनों अभ्यर्थियों को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ कर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया. बीएसएफ अधिकारियों ने इस संबंध मे मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पकड़े गये दोनो आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version