24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा में दो दर्जन बंदियों को मिल रही उच्च शिक्षा

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने अनोखी पहल की है. जेल में बंद दो दर्जन बंदी उच्च शिक्षा प्राप्त कर हैं.

जल्द ही इच्छुक बंदी नि:शुल्क बेसिक कंप्यूटर सीखेंगे. जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कहा कि इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी से दो दर्जन बंदी स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. इसमें चाइल्ड केयर, एग्रीकल्चर, आपदा प्रबंधन कोर्स की पढ़ाई हो रही है. कंप्यूटर शिक्षा के लिए जेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बंदियों को शीघ्र ही कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

बंदियों को दिया जा रहा है व्यावसायिक प्रशिक्षण :

जेपी केंद्रीय कारा में 100 से अधिक बंदियों को व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रशिक्षित बंदी जेल के अंदर पेपर फाइल व मास्क बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं. इससे हुई आमदनी को जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को मजदूरी के रूप में दी जाती है. जेपी केंद्रीय कारा में तैयार पेपर फाइल झारखंड के विभिन्न कोर्ट व अन्य कार्यालयों को आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें