12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुगढ़ में दो प्रेमी जोड़ों ने शादी रचायी

सिरैय गांव निवासी बेबी एवं बगोदर थाना के तारा नारी गांव निवासी दीपक के बीच प्रेम संबंध था.

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के मंदिर में शुक्रवार को एक प्रेमी जुगल ने शादी रचा ली. जानकारी के अनुसार, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय गांव निवासी बेबी कुमारी एवं बगोदर थाना के तारा नारी गांव निवासी दीपक कुमार के बीच प्रेम संबंध था. गुरुवार की रात दीपक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया हुआ था. घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस प्रेमी को थाना ले गयी. दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं. लड़की थाना में आकर कहा कि हम शादी करेंगे और स्थानीय मंदिर में जाकर शादी रचा ली. वहीं दूसरी घटना में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खेदखड़ीह गांव निवासी शिवानी कुमारी का प्रेम संबंध अचल जामो गांव के गिरधारी महतो के साथ चल रहा था. दोनों बालिग हैं. इन दोनों का मामला भी विष्णुगढ़ थाना पहुंचा और इन दोनों ने भी शादी रचा ली. विष्णुगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी दशरथ महतो ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. दोनों ने अपनी सहमति से शादी की है.

फरार दो आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार

इचाक. पोस्को एक्ट मामले में फरार इचाक के दो आरोपियों के घरों में पदमा पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. जिनके घरों में नोटिस चिपकाया गया, उनमें बरवां गांव के पिंटू कुमार (पिता नागेश्वर महतो) एवं बोंगा गांव के बबलू कुमार (पिता रामचंद्र महतो) शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है. इससे संबंधित प्राथमिकी पदमा थाना में दर्ज है. न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर दोनों के घरों में कुर्की जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

साइबर अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के खाते से 92 हजार 400 रुपये उड़ाये

पदमा. साइबर अपराधियों ने कंडादाग के ट्रक ड्राइवर सचिन यादव (पिता प्रकाश यादव) के खाते से 92 हजार 400 रुपये की ऑनलाइन निकासी कर ली. मोबाइल पर निकासी का मैसेज देख कर सचिन ने बीओआई शाखा पदमा से संपर्क किया. बैंक अधिकारी ने बताया कि पैसे की निकासी ऑनलाइन की गयी है. इसके बाद सचिन ने साइबर अपराध थाना में मामला दर्ज कराया. साथ ही पदमा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में सचिन ने बताया कि चार फरवरी को अचानक उसने अपने मोबाइल पर देखा कि मेरे बैंक आफ इंडिया के खाते से 92 हजार 400 रुपये की निकासी हुई है. मेरे एकाउंट में मात्र 70 रुपया बचा है. मैसेज देखते ही मेरे होश उड़ गये.

अलग अलग मामले में तीन आरोपी पकड़े गये

चलकुशा. अलग-अलग मामले में तीन आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया, जिनमें दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इनमें पोक्सो एक्ट का आरोपी दिनेश पंडित (पिता अशोक पंडित, बेडमक्की, पोस्ट चौबे, थाना चलकुशा), चोरी का आरोपी अनीश नायक (पिता अर्जुन नायक) एवं एक अन्य नाबालिग शामिल हैं. थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुल ने नीचे गिरी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू स्थित घोरधोरवा पुल से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलतु गांव निवासी 40 वर्षीय चिंतामणि साव (पिता इंदरू साव) के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि चिंतामणि साव एवं धानेश्वर यादव धान कुटाई मशीन लेकर मनातू गये थे. मशीन को किसी के घर में रख दिया और मनातू के साप्ताहिक बाजार चले गये. वहां से सब्जी लेकर लौट रहे थे. इसी बीच मनातू के घोरधोरवा पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों पुल से नीचे गिर गये. इस घटना में चिंतामणि की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि धानेश्वर यादव घायल हो गये. केरेडारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. मृतक की दो पत्नी और तीन बच्चे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें