चौपारण. चौपारण प्रखंड में शनिवार को अलग-अलग वाहन दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना एनएच-2 स्थित महूदी मोड़ के पास हुई, जहां विपरीत दिशा से आ रही एक डाक पार्सल गाड़ी और ट्रक के बीच भिड़त हो गयी. इस घटना में डाक पार्सल गाड़ी के चालक कमलेश कुमार की मौत हो गयी. मृतक भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला था. ट्रक चालक एवं उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद जीटी रोड जाम हो गया. मशक्कत के बाद डाक पार्सल गाड़ी के अंदर फंसे चालक का शव निकाला जा सका. उसके बाद गाड़ी को सड़क हटाया, तब उस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. दूसरी घटना बसरिया रोड स्थित हथिया गांव के समीप हुई, जहां स्कूल बस की चपेट में आने से 65 वर्षीय रियाज मियां की मौत हो गयी. वह दर्जिचक के रहने वाले थे. घटना से गुस्साये लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम हटाया, फिर शव को उठाया गया. तीसरी घटना नावाडीह पांडेयबारा में हुई, जहां एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. तीनोें घटना में घायल तीनों लोगों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है