ईद मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत, तीन गंभीर

बरकट्ठा (हजारीबाग) : गोरहर थाना क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई भिडंत में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गिरि ढाबा के समीप जीटी रोड पर हुई. स्कार्पियो गाड़ी नंबर जेएच 09 एन 5348 को बगोदर की ओर से आ रही इंडेन गैस लदी ट्रक नंबर एन 08 डी 6060 ने टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2020 8:50 PM

बरकट्ठा (हजारीबाग) : गोरहर थाना क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई भिडंत में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गिरि ढाबा के समीप जीटी रोड पर हुई. स्कार्पियो गाड़ी नंबर जेएच 09 एन 5348 को बगोदर की ओर से आ रही इंडेन गैस लदी ट्रक नंबर एन 08 डी 6060 ने टक्कर मार दी.

Also Read: रेड जोन से बाहर आया रांची, आज 4 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अब केवल 15 एक्टिव मामले

हादसे में स्कार्पियो चालक ग्राम मकदूमपुर बालीडीह बोकारो निवासी मो चांद (31 वर्ष) पिता मीर हसन तथा आगे बैठे हाफिज मो जमाल (68 वर्ष) पिता हाफिज नईम की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सवार माहे प्रवीण (45 वर्ष) पति शेख नसीब, उनकी पुत्री रुकसार प्रवीण (20 वर्ष) तथा पुत्र मो समीर (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल गोरहर पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया.

जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. घायलों ने बताया कि सभी अपनी स्कार्पियो गाड़ी से ईद मनाने रोहतास बिहार से अपने घर बालीडीह बोकारो जा रहे थे. घटना के बाद गोरहर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version