: पुलिस को अबतक नहीं मिला है अपराधियों का सुराग शंकर प्रसाद हजारीबाग. कटकमदाग प्रखंड के प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव की हत्या मामले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे थाना में एसआइटी पूछताछ की रही है. इनमे एक हजारीबाग शहर का और दूसरा चतरा जिला का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. गठित एसआइटी टीम अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. हत्या की कई बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. अबतक कोई ठोस सबूत पुलिस को हासिल नहीं हुआ है. एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से हो चुकी है पूछताछ : उदय साव की हत्या के दिन से अब तक पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. उदय साव की हत्या के तुरंत बाद दो महिला समेत पांच संदिग्धों से पूछताछ की गयी थी. आठ दिसबंर को चार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. अब दो संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली: उदय साव की हत्या के 11 दिन बीत गये हैं और अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस के अनुसार, दो बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. पहला बिंदु जमीन विवाद और दूसरा बिंदु कोयला डंप यार्ड का बताया जा रहा है. एसआइटी दोनों बिंदुओं पर लगातार जांच कर रही है. उदय साव हत्या मामले को लेकर पुलिस की तकनीकी शाखा पदाधिकारी घटनास्थल का मोबाइल कॉल डंप, कॉल लोकेशन और सीडीआर निकाल कर जांच कर रही है. हत्या के आरोपी पुलिस से नही बचेगी, शीघ्र पकडे जायेंगे- एडीशनल एसपी सह मुख्यालय डीएसपी अमीत कुमार ने कहा कि गठित एसआइटी टीम लगातार मामले का अनुसंधान कर रही है. प्रतिदिन पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी पुलिस से नही बचेगी. जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि उदय साव कि हत्या दो दिसबंर की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है