ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने मंगलवार को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि सूचना मिली कि बसरिया मुहल्ला स्थित पीपल नदी के किनारे कुछ लड़कों द्वारा नशीले पदार्थ एवं ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी . छापामारी में बड़कागांव पसरिया निवासी विशाल सोनी उर्फ छोटू एवं रजनीश सोनी (दोनों के पिता स्व आदित्य सोनी साव) को पकड़ लिया गया. दोनों की तलाशी ली गयी, तो विशाल सोनी के पास से 5.12 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 21,120 रुपये एवं रजनीश सोनी के पास से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर (जिसका वजन 1.13 ग्राम कुल 6.25 ग्राम ब्राउन शुगर) बरामद किया गया. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठा कर दो लोग रईस महतो एवं बलराम महतो भागने में सफल रहे.
निगम ने होर्डिंग और ट्रेड लाइसेंस की जांच, 20 हजार जुर्माना वसूला
हजारीबाग. नगर निगम की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न मार्गों में होर्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस की जांच की. राजस्व शाखा की टीम ने विज्ञापन कर वसूली को लेकर अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. होर्डिंग लगाने के पूर्व निगम से अनुमति लेकर होर्डिंग टैक्स जमा करना होगा. नगर निगम के नियम का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में करीब बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. मटवारी, कोर्रा रोड में कई कोचिंग सेंटर का ट्रेड लाइसेस और होर्डिंग अनुज्ञप्ति की जांच की गयी. निगम ने जांच के क्रम में अवैध विज्ञापन बोर्ड को जब्त कर जुर्माना वसूला. मौके पर नगर प्रबंधक संतोष कुमार, धर्मेंद्र राय, शेखर कुमार समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है