16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर व गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

कार्रवाई : पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापामारी अभियान

कार्रवाई : पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापामारी अभियान : 78 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम गांजा,वेट मशीन, एक स्कूटी जब्त पकड़े गये आरोपी इचाक के विभिन्न क्षेत्रों में ब्राउन शुगर व गांजा बेचते थे : एसपी 11 हैज 4 मे- ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते एसपी व अन्य हजारीबाग. हजारीबाग जिले में नशीले पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हजारीबाग पुलिस नशीले पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी करती है. कई बार ब्राउन शुगर, अफीम व गांजा बरामद किये जाते हैं और आरोपी पकड़े भी जाते हैं, फिर भी इस पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है. सोमवार को इचाक पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 78 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम गांजा, इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, एक स्कूटी व लाइटर पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में इचाक के अमित कुमार( पिता अनिल कसेरा) और बरही थाना क्षेत्र के बरहीडीह निवासी राहुल कुमार (पिता गणेश रजक) शामिल हैं. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. स्कूटी से ब्राउन शुगर व गांजा बेचने पहुंचे थे युवक : एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक धार्मिक स्थल के निकट ब्राउन शुगर व गांजा बेचने के लिए दो युवक स्कूटी से पहुंचे हैं. इसी सूचना पर टीम गठित कर छापामारी कर दोनों को धर दबोचा गया. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि इचाक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे जाकर युवकों को ब्राउन शुगर व गांजा की बिक्री करते है. नशेड़ी युवाओं के माता-पिता हैं परेशान सदर प्रखंड की बड़ासी पंचायत के कई युवा ब्राउन शुगर के आदि हो गये हैं. पंचायत क्षेत्र के चौक-चौराहों पर युवा ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं. ब्राउन शुगर को खरीदने के लिए युवा अपने माता पिता से रुपये की मांग करते हैं. नहीं देने पर घर के परिजनों के साथ मारपीट करते है. नशे के आदि कुछ युवकों के परिजनों ने इसकी शिकायत बड़ासी पंचायत की मुखिया ममता मेहता से की. मुखिया ममता मेहता ने कहा कि ब्राउन शुगर कहां से आ रहा है प्रशासन इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें