पेड़ से टकरायी बाइक, दो युवकों की मौत

विष्णुगढ़-गोमिया रोड पर जमुनीजारा के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 6:05 PM

विष्णुगढ़.

विष्णुगढ़-गोमिया रोड पर जमुनीजारा के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इनकी पहचान 22 वर्षीय रोहित कुमार गांगुली (पिता स्व गुटर सिंह) और 22 वर्षीय रोहित कुमार दास (पिता किशुन राम, ग्राम नावाटांड़ विष्णुगढ़) के रूप में हुई. घटना बुधवार रात की है. बताया जाता है कि दोनों युवक एक बाइक से घर से जमुनीजारा जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और रिश्तेदार मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version