अपार्टमेंट से निकलते ही उदय साव को अपराधियों ने मारी गोली
दाे महिलाओं को पूछताछ के लिए साथ ले गयी पुलिस
दहशत: प्रमुख विनीता कुमारी के पति की हत्या से भयभीत हैं लोग
: दाे महिलाओं को पूछताछ के लिए साथ ले गयी पुलिसहजारीबाग. कटकमदाग प्रखंड की प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव सरस्वती कुंज अपार्टमेंट से दो दिसबंर की करीब रात 9.20 बजे निकले थे. अपार्टमेंट से निकलते ही पटाखे की आवाज जैसा कुछ सुनाई पड़ा. उस समय मैं अपार्टमेंट के लिफ्ट के पास खड़ा था. अपार्टमेंट से एक महिला चिल्लाती हुई आयी कि मेरे परिचित को चोट लगी है. उसके सिर से खून निकल रहा है. मैं तुरंत अपार्टमेंट का छोटा गेट खोल कर बाहर निकला. यह जानकारी सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड मो शकील ने प्रभात खबर को मोबाइल पर दी. उसने बताया कि उदय साव को अपराधियों ने सिर मे गोली मारी है. महिला हमसे अनुरोध करने लगी कि तुरंत पुलिस को सूचना दें. महिला ने खुद किसी को फोन कॉल नहीं किया और दस मिनट के अंदर एक काले रंग का स्कार्पियो अपार्टमेंट के पास पहुंच गया और खून लतपथ व्यक्ति को उठा कर इलाज के लिए ले गया. सुरक्षा गार्ड ने कहा कि महिला इस अपार्टमेंट में पांच दिन पहले 502 फ्लैट नंबर में रह रही है. इस फ्लैट मे दो महिलाएं रहती हैं. गार्ड ने बताया कि मेरी ड्यूटी दो दिसबंर को शाम सात बजे से शुरू हुआ था. इससे पहले ही उदय साव के सफेद रंग की स्कार्पियो अपार्टमेंट के बाहर खड़ी थी. दो दिनों से इस अपार्टमेंट मे महिलाएं अपना सामान शिफ्ट कर रही थी. उसने बताया कि पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपने साथ ले गयी है. करीब ढाई बजे रात तक इस घटना को लेकर पूरे अपार्टमेंट के लोग परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है