चिकित्सक पर अलकायदा मॉड्यूल का लीडर होने का आरोप
हजारीबाग.
अल्ट्रासाउंड आइडियल लैब को जिला प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया. यह अल्ट्रासाउंड डॉ इश्तियाक के नाम पर रजिस्टर्ड है. चिकित्सक पर अलकायदा मॉडल के मास्टर माइंड होने का आरोप है. 22 अगस्त को आरोपी चिकित्सक को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर दिल्ली ले गयी थी. इस दौरान पूरे झारखंड में एटीएस की टीम ने 16 जगहों पर छापा मारा था. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया था. चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद सिविल सर्जन ने 26 अगस्त को आइडियल लैब अल्ट्रासाउंड को सील करने का आदेश जारी किया था़. इस अल्ट्रासाउंड लैब में दिसंबर 2022 से आरोपी चिकित्सक डॉ इश्तियाक रेडियोलॉजिस्ट के रूप में काम कर रहा था. मंगलवार को जिला प्रशासन ने लैब सील करने के लिए एक टीम गठित की. इसमें दो चिकित्सक डॉ राहुल और डॉ सुभाष प्रसाद को नियुक्त किया गया. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से एक दंडाधिकारी नवीन कुलू शामिल थे. दंडाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद अल्ट्रासाउंड लैब को सील किया गया है. सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ राहुल कुमार सिंह ने कहा कि अल्ट्रासाउंड आइडियल लैब डॉ इश्तियाक अहमद के नाम से रजिस्ट्रर्ड है. चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद इसका संचालन नहीं किया जा सकता है. नियम के अनुसार जिस चिकित्सक के नाम से अल्ट्रासाउंड रजिस्टर्ड वहीं इसका संचालन कर सकता है. इसलिए लैब को सील किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है