बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने शुक्रवार को किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रसव के लिए आने अली गर्भवती महिलाओं को इससे सहूलियत मिलेगी. उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए निजी क्लिनिकों में नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल को उन्नत चिकित्सा सुविधा से लैस किया जा रहा है. मौके पर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश ज्ञानी, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्य प्रिती गुप्ता, मुखिया यास्मीन तब्बसुम, सुरेंद्र रजक, नारायण राम, डॉ इंद्रजजीत कुमार, डॉ अंकुर विहान, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अमन, भूपेंद्र यादव, भगवान केसरी, गुरुदेव गुप्ता सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे. अस्पताल में सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था उन्नत हुई है : डॉ प्रकाश अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लग जाने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव में सुविधा मिलेगी. गर्भवती महिलाएं निजी क्लिनिक में जाने से परहेज करें. गंभीर स्थिति में अल्ट्रासांउंड मशीन से सटीक जांच होगी. महिला डॉक्टर की निगरानी दक्ष एएनएम सुरक्षित प्रसव कराती हैं. प्रसव के बाद प्रसूता को जननी सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपया मातृत्व अनुदान मिलता है. वर्ष 2024 में अस्पताल में 1773 सुरक्षित प्रसव हुआ : वर्ष 2024 में अप्रैल से दिसंबर तक बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 1773 व अस्पताल के अधीन नव स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 630 गर्भवती महिलाओं की जांच व सुरक्षित प्रसव हुआ. जबकि जनवरी 2025 में 186 प्रसव कराये गये हैं. किस ग्रामीण स्वास्थ्य सब सेंटर में कितना प्रसव : करियतपुर सब सेंटर में 51, कुंडवा में 69, पंच माधव में 28, गोरिया करमा में 102, भंडरा में 51, चंपाडीह में 97, गरुकुरहा में 135, सरैया में 13, पर्तन में 64 व पदमा स्वास्थ्य सब सेंटर में 19 गर्भवती का सुरक्षित प्रसव किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है