डीवीसी हजारीबाग में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू
स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत कार्यक्रम के तहत दामोदर घाटी निगम हजारीबाग कार्यालय में गुरुवार से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.
हजारीबाग.
स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत कार्यक्रम के तहत दामोदर घाटी निगम हजारीबाग कार्यालय में गुरुवार से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम 31 मई तक चलेगा. डीवीसी कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली. उदघाटन निदेशक संजय कुमार, अमित कुमार शील, डॉ अशोक कुमार, सुजीत नारायण, दीपक कुमार, राहुल रंजन, डॉ जीतेंद्र झा ने किया. निदेशक संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों से होती है. हमारे बुजुर्ग सुबह उठते के साथ घर और उसके आसपास की सफाई में जुट जाते हैं. इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. इस पखवाड़े के दौरान कई कार्यक्रम किये जायेंगे. जैसे स्कूली बच्चे के साथ मिल कर दिव्यांग विद्यालय, रिक्शा व टेंमो चालकों के साथ मिलकर गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश देना है. मौके पर सुनील कुमार, धीरज कुमार, मदन कुमार, शंकर सिंह, संदीप पाल, एस धनपति समेत काफी संख्या में डीवीसी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है