150 उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी योजना के तहत दर्जनों लाभुकों का बिजली बिल माफ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:42 PM

कटकमसांडी.

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी योजना के तहत दर्जनों लाभुकों का बिजली बिल माफ किया गया. सोमवार को 150 से अधिक बिजली उपभोगताओं को कटकमसांडी विधुत आपूर्ति प्रमंडल के एई सह एसडीओ कृष्णदेव प्रजापति, जेई कृष्णा बालमुचू के निर्देश पर बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र बांटे गये. लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण लाइनमैन मुमताज शाह आलम उर्फ मिस्टर ने किया. एई सह एसडीओ ने कहा कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोगताओं का अगस्त 2024 तक एरियर सहित सभी बिल माफ किया गया. मौके पर अशोक महतो, दिनेश पासवान, दीपक दास, बढ़न प्रसाद सहित उपभोक्ता बीरेंद्र कुमार, रघुनंदन सिंह, अरविंद यादव, सूदीन अंसारी समेत दर्जनों लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version