पदमा.
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 साल से 49 साल तक की महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपए सहयोग राशि झारखंड सरकार देगी. इसके लिए तीन अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत भवनों में शिविर लगाया जायेगा. प्रभारी बीडीओ सह सीओ मोतीलाल हेंब्रम ने सभी पंचायत के पंचायत सचिव को प्रभारी नियुक्त किया है. इसमें पिंडारकोण पंचायत में संतोष कुमार, कुटीपीसी में प्रमोद कुमार दास, सरैया में सत्यकिशोर मेहता, बंदरबेला में सपना राज, पदमा सुबोध कुमार, सूर्यपूरा अशोक कुमार यादव, रोमी में प्रिती कुमारी और बिहारी में सत्यकिशोर मेहता को प्रभारी बनाया गया है. इस योजना के संबंध में जननी सुरक्षा की उप निदेशिका निवेदिता राय ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के घर-घर जाकर लाभुक महिलाओं की सूची तैयार करें. सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक-एक सौ फाॅर्म उपलब्ध करा दिया गया है. सेविकाएं लाभुकों को नि:शुल्क फाॅर्म उपलब्ध कराएगी. तीन अगस्त से शुरू होने वाले शिविर में पंचायत भवन में लगेगा. सभी पंचायतों के आंगनबाड़ी सेविकाओं को पांच-पांच सेविका का टीम बनाकर निर्धारित शिविर में प्रथम बेला सुबह 10 से एक बजे और द्वितीय बेला दो बजे से पांच बजे तक पोषक क्षेत्र की 25-25 लाभुक महिलाओं को ले जाकर आवेदन ऑनलाइन करवाएंगी. ऐसी व्यवस्था इसलिए बनायी गयी है. स्थानीय मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहयोग करेंगे. फिलहाल यह शिविर दस अगस्त तक चलेगा. इसके बाद भी इस योजना के लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन होता रहेगा. प्रत्येक सेविकाओं को एक-एक सौ फाॅर्म उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त फाॅर्म सभी प्रखंडों के बीडीओ के पास भी भेजा गया है. आवेदिका को आवेदन के साथ बैंक खाता, राशनकार्ड, आधार कार्ड, फोटो, मतदाता पहचान पत्र की फोटो कापी संलग्न करना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है