25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार एक सप्ताह के अंदर करें मामले का निष्पादन : एसपी

जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नया समाहरणालय में जनता दरबार लगा.

जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 393 मामले में 97 का निष्पादन

जिले में सबसे अधिक मामले इचाक थाना क्षेत्र से आये

प्रतिनिधि, हजारीबाग

जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नया समाहरणालय में जनता दरबार लगा. जिले भर से 393 मामले आये. इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए 97 मामले का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संचार वितंतु डीआइजी अश्वनी कुमार सिन्हा ने की. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेश कुमार, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशिष, मुख्यालय डीएसपी श्रीनीरज, बड़कागांव एसडीपीओ, विष्णुगढ़ एसडीपीओ, बरही एसडीपीओ, सभी अंचल के इंस्पेक्टर, सभी थाना के प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आये सभी मामले का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर करें. एसपी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं का 393 मामले कार्यक्रम में आये. इसमें 97 मामले को तत्काल निष्पादित किया गया. जमीन विवाद से संबंधित कुल 150, पारिवारिक विवाद व महिला से संबंधित 90 मामले और 153 अन्य मामले आये हैं.

किस थाना क्षेत्र से कितने मामले आये :

जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से 10 मामले, सदर महिला थाना में पांच मामले, साइबर थाना में दो, आंगो थाना में 11 मामला, कोर्रा से 13 मामला, मुफस्सिल से 20 मामला, कटकमसांडी थाना क्षेत्र से 26 मामला, कटकमदाग क्षेत्र से 25 मामला, इचाक थाना क्षेत्र से 60 मामला, उरीमारी से 13 मामला, बडीबाजार क्षेत्र से 12 मामला, दारू थाना क्षेत्र से नौ मामला, लौहसिंघना थाना क्षेत्र से 25 मामला, चौपारण थाना क्षेत्र से 11 मामला, बरही थाना क्षेत्र से तीन मामला, बरकट्ठा थाना क्षेत्र से 23 मामला, गोरहर थाना क्षेत्र से एक मामला, पदमा ओपी क्षेत्र से 13 मामला, गिद्दी थाना क्षेत्र से दो मामला, बरही महिला थाना में दो मामला व डाडी ओपी में एक मामला पहुंचा. सबसे अधिक मामले इचाक थाना क्षेत्र से आया है. कुल 60 मामले आये. इसमें एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 मामले को निष्पादित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें