22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी फाउंडेशन ने 80 टीबी मरीजों को बांटे पोषण किट

गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 80 टीबी मरीजों के बीच निःशुल्क पोषण किट वितरण किया.

हजारीबाग.

गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 80 टीबी मरीजों के बीच निःशुल्क पोषण किट वितरण किया. चमनप्राश, अरहर दाल, चना, गुड़, हरा मूंग, सरसों तेल और हॉर्लिक्स जैसे आहार शामिल हैं. सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक 130 टीबी मरीजों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोद लिया जा चुका है, जो अब स्वस्थ हो चुके हैं. नए मरीजों को लगातार छह महीने तक पोषण आहार प्रदान किए जाएंगे. टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है बस समय पर उपचार करायें. टीबी विभाग के ट्रेनिंग सुपरवाइजर दीपक कुमार ने बताया कि पोषण किट के आहारों की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाई गयी है. मौके पर सीएसआर विभाग के उप प्रबंधक मोहित गुप्ता, एग्जीक्यूटिव अधिकारी शरद मिश्र, तारकेश्वर कुमार शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें