सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज से शुरू
जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से सभी पंचायतों, वार्डों में शिविर लगेगा.
हजारीबाग.
जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से सभी पंचायतों, वार्डों में शिविर लगेगा. शिविर 15 सितंबर तक चलेगा. सभी प्रखंड के लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लोक कल्याणकारी योजनाओं और समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जायेगा. आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के मामले शामिल हैं.परिसंपत्तियों का वितरण :
प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच स्थापित किया जायेगा. शिविर में ही ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों और सरकारी लाभों का वितरण लाभुकों के बीच किया जायेगा. लोक कल्याणकारी योजनाओं की स्वीकृति के लिए शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे. सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी शिविर में उपस्थित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है