हजारीबाग.
हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल व श्रीनिवास अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एनटीपीसी चट्टीबरियातू के सहयोग से केरेडारी पंचायत भवन में मंगलवार को नि:शुल्क दंत व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें निःशुल्क दंत परीक्षण के साथ नेत्र व रक्त परीक्षण किया गया. टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट व दवा का वितरण किया गया. शिविर में 187 मरीजों ने लाभ उठाया. डेंटल कॉलेज डेमोटांड़ के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि हजारीबाग डेंटल कॉलेज का उद्देश्य कम लागत में गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा देखभाल करना है. इलाज में मरीजों को 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के डॉ निशाद गवली और डॉ सोम्या राज ने विभिन्न बीमारियों और उनके उपचार पर आवश्यक सलाह दी. शिविर में प्रशिक्षु डॉ शैली, डॉ देचेन, डॉ दीपांशु, डॉ सोनाली, डॉ शशि, डॉ राकेश के अलावा विभागीय कर्मचारी राजकुमार दास और पुष्पा कुमारी ने अहम योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है