खेलो झारखंड में बरही प्रखंड के बच्चों ने दिखाया दम
खेलो झारखंड अभियान के तहत बरही प्रखंड मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई.
बरही.
खेलो झारखंड अभियान के तहत बरही प्रखंड मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. उदघाटन प्रमुख मनोज़ रजक, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार ने किया. पहले दिन अंडर-14 आयु वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें 100 मीटर दौड़ में उवि बरही के शिवकुमार, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में मवि दौरवा कुंडुवा के राजन एक्का, कबड्डी बालक वर्ग में उवि बरही, खोखो में बालिका उवि केवाल, लड़कियों के रिले रेस में मवि हरिला व लड़कों के रिलेरस में उवि बरही चैंपियन बना.गुरुवार को अंडर-19 वर्ग के बालक-बालिका के बीच मुक़ाबला होगा और शुक्रवार को पुरस्कार वितरण होगा. प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक डॉ सुनील यादव, रविकांत ओम, तुलसी दास, उपेंद्र शर्मा, किशोर कुमार दास, अश्वनी कुमार, रोशन कुमार, विजय कुमार, मथुरा प्रसाद, अयोध्या कुमार, अर्पण प्रसाद, पूनम कुमारी, बबिता कुमारी, शाहीदुल अली, बालेश्वर पांडेय, रंजीत कुमार सिंह, बीआरसी के बीपीएम अरुण कुमार, पंकज कुमार,अनूप प्रधान, दिनेश कुमार रवि, गुलाब प्रसाद का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है