हजारीबाग.
विभावि में झारखंड राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ विभावि प्रक्षेत्र के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व अध्यक्ष संजीत पासवान ने किया. यह धरना विभावि कुलसचिव डॉ एम आलम व अन्य पदाधिकारियों से मांग के बिंदु पर वार्ता के साथ शाम को समाप्त हो गयी. महासंघ ने अपनी पूर्व मांग के समर्थन में धरना दिया. धरना स्थल पर वार्ता के लिए विभावि कुलसचिव व प्रॉक्टर आये. अध्यक्ष ने छह सूत्री मांग पत्र पदाधिकारी को सौंपा. वार्ता में जिन मांगों पर सहमति बनी उसमें जिन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का चतुर्थ, पंचम, छठा व सातवां वेतन का निर्धारण नहीं हुआ है उसे एचआरडी से अतिशीघ्र निर्धारण करवाने पर सहमति बनी. 2017 से लंबित कर्मचारियों का प्रोन्नति संबंधित मामला को अंतिम रूप देने पर सहमति बनी. इसके साथ कई मांगों पर सहमति बनी. धरना का संचालन अनिल कुमार राणा व किशोरी कुमार रवि ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है