समकालीन छापेमारी में 105 फरार आरोपी और वारंटी गिरफ्तार

एसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन छापामारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 3:59 PM
an image

हजारीबाग.

एसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन छापामारी अभियान चलाया गया. विभिन्न कांडों के फरार आरोपी, स्थायी वारंटी और अस्थायी वारंटी के 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया. समकालीन छापामारी के दौरान बड़कागांव थाना क्षेत्र से छह, लोहसिंघाना थाना क्षेत्र से आठ, चरही से तीन, केरेडारी से तीन , गिद्दी से पांच, विष्णुगढ़ से नौ, टाटीझरिया से एक, दारू से एक, कोर्रा से दो, बरही से छह, पदमा से तीन, चौपारण से दो, बरकट्ठा से एक, चलकुशा से एक, मुफ्फसिल से आठ, सदर से दो, कटकमदाग से छह, कटकमसांडी से तीन, पेलावल से 10, इचाक से छह, गोरहार से एक और बड़ाबाजार थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version