13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण शुरू

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा करने के लिए नि:शुल्क कराटे क्लास शुरू हुई है.

बड़कागांव.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा करने के लिए नि:शुल्क कराटे क्लास शुरू हुई है. उदघाटन विहिप के महामंत्री पिंटू गुप्ता ने किया. इसमें दुर्गा वाहिनी के बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पिंटू कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में जिस तरह से बालिकाओं पर हमला हो रहा है उन घटनाओं से सुरक्षा के लिए बच्चियों को नि:शुल्क कराटे सिखाया जा रहा है. जो लोग बेटियों को सुरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण दिलाना चाहते हैं वह शामिल हो सकते हैं. बड़कागांव बारे उच्च विद्यालय खेल मैदान में सोतो कान कराटे सिखाया जाता है. प्रशिक्षण प्रदीप हंसदा, मार्शल टुडू, कुलेश्वर महतो द्वारा दिया जा रहा है. कराटे सिखाने में विहिप जिला समन्वयक प्रमुख इंग्लेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष प्रो लालदेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष रामचरित, भोला प्रसाद दांगी, रामचरित्र प्रसाद, महामंत्री पिंटू गुप्ता, उप महामंत्री संतोष ठाकुर, अवध किशोर, बजरंग दल प्रथम संयोजक दिनेश कुमार, विकास कुमार सिंह उर्फ पप्पू सह संयोजक हुलास प्रसाद, सत्यजीत विद्या अलंकार ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें