ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार करते हुए काम करें पदाधिकारी : डीसी
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीसी नैंसी सहाय ने बरही के गौरियाकरमा पंचायत शिविर का निरीक्षण किया.
डीसी ने गौरियाकरमा शिविर का किया निरीक्षण
हजारीबाग.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीसी नैंसी सहाय ने बरही के गौरियाकरमा पंचायत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदन अपने पंचायत के शिविर में कर सकते हैं. पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को डीसी, बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने परिसंपत्ति का वितरण किया. इसमें अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड शामिल है. इस दौरान 73 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने और उनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी और कर्मी ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए काम करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है