सीसीएल के रक्तदान शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान
सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल चरही मेडिकल टीम ने ऑफिसर्स क्लब में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन व शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग रक्तदान शिविर लगाया.
हजारीबाग.
सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सीसीएल चरही मेडिकल टीम ने ऑफिसर्स क्लब में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन व शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग रक्तदान शिविर लगाया. उदघाटन क्षेत्रीय माहाप्रबंधक कमलेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी प्रीति शर्मा, ओपी पल्लव चक्रवर्ती, ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के निर्मल जैन ने किया. क्षेत्रीय महाप्रबंधक कमलेश कुमार सिन्हा ने रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए कहा. निर्मल जैन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. युगल महतो, ओमप्रकाश पुष्पा पांडे, सुरेंद्र कुमार, पिंटू कुमार समेत 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. अध्यक्ष निर्मल जैन ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में डॉ कुमारी श्वेता, डॉ नेहा, डॉ राहुल कुमार, डीआर शाहनवाज हसन, उत्तम कुमार झा, मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रणीत सहाय, मुरली प्रजापति, शमशाद हुसैन, पूनम कुजूर, गोपाल कुमार, अजीत कुमार, सनी कुमार, शशि कुमार का विशेष सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है