रेलवे ट्रैक से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका
: ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के एदला रेलवे ट्रैक से मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी राजबल्लव कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि एदला रेलवे ट्रैक पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंचे और शव को बरामद किया. बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. कटकमसांडी पुलिस द्वारा नीरज सेवा मुक्ति धाम में इसकी सूचना दे दी गयी. सूचना मिलते ही सेवा मुक्ति धाम शव को अपने साथ ले गयी. मुक्ति धाम के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जायेगा. शव की पहचान नहीं होने पर अग्नि संस्कार कर दिया जायेगा. मौके पर कटकमसांडी थाना के पुलिस उप निरीक्षक बिरजा कुजूर, एएसआई लक्ष्मण सिंह, प्रेम कुमार मुंडा, युगेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है