उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बरही में 24 को करेंगे जनसभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 24 सितंबर को बरही प्रखंड मैदान से करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:28 PM

बरही.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 24 सितंबर को बरही प्रखंड मैदान से करेंगे. हेलिकॉप्टर सुबह 11.30 बजे चकुराटांड़ में उतरेगा. 11.30 से 1.30 तक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर मंच व दर्शक दीर्घा की तैयारी की जा रही है. शनिवार को भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सदस्य राकेश प्रसाद कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. जायजा लेने के बाद बरही एनएचएआई डाकबंगला में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में योगी की सभा में जन भागीदारी व सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद योगी आदित्यनाथ अपराह्न तीन बजे पदमा में रोड शो करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version