12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों महिला-पुरुषों ने जंगल बचाने का लिया संकल्प

सेवाने नदी स्थित शिव शक्ति धाम बासोबार में रविवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया.

शिव शक्ति धाम बासोबार में लगा वन महोत्सव

दारू.

सेवाने नदी स्थित शिव शक्ति धाम बासोबार में रविवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य गीता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने किया. महोत्सव में हजारों महिला, पुरुष और बच्चों ने वन और वन्य जीवों को बचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पेड़ में रक्षाबंधन कर पूजा अर्चना के साथ की गयी. महोत्सव में शामिल अतिथि व लोगों ने एक-एक पेड़ में रक्षा सूत भी बांधे. सुबह में ग्रामीणों ने वन देवी और पेड़ों की पूजा की. लोगों ने जीव-जंतु और जंगल बचाने की अपील की. स्कूली बच्चों द्वारा गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक द्वारा पेड़ों से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मौके पर अध्यक्ष महेंद्र राम, इंद्रजीत कुशवाहा, दशरथ प्रसाद राकेश कुमार,राजेश प्रसाद, जगदीश महतो, राजकुमार राम, दशरथ राम, संजय कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, गोपाल प्रसाद, अनिल कुमार, अजय कुमार, राजेश प्रसाद, दिनेश समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें