बरकट्ठा.
कपका गांव स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई. क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, कैरम समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुईं. छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया. निदेशक सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद अति आवश्यक है. प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद ने बच्चों से कहा कि वह अपने जीवन में कोई ना कोई खेल अवश्य खेलें. खेलकूद हमारे शरीर व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने बताया कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर का आज जन्मदिन है. उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. प्रतियोगिता का सफल बनाने में खेल शिक्षक नंदेव कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है