हजारीबाग : दुर्घटना के बाद दनुआ घाटी में 24 घंटे बाद भी फंसे हैं वाहन
जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी 25 दिसंबर को हुई वाहन दुर्घटना के बाद दो ट्रक अभी भी घाटी में ही फंसेे हैं. घटना स्थल से मात्र 100 फीट की दूरी पर ट्रक (केए 25 एए 1402) रोड किनारे खड़े हैं.
जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी 25 दिसंबर को हुई वाहन दुर्घटना के बाद दो ट्रक अभी भी घाटी में ही फंसेे हैं. घटना स्थल से मात्र 100 फीट की दूरी पर ट्रक (केए 25 एए 1402) रोड किनारे खड़े हैं. यह ट्रक घाटी में पलटते-पलटते बचा है. इसके चालक महादेव हैं. महादेव अपना घर राजस्थान बता रहा है. महादेव ने बताया कि उसके आगे-आगे एक ट्रक चल रहा था.
अचानक उसके चालक उप-चालक गाड़ी से कूद कर भागने लगे और उनकी गाड़ी रोड के किनारे झाड़ी में जाकर फंस गयी. उसे भागता देख महादेव भी गाड़ी से कूद गया. इसी बीच अचानक विस्फोट हुआ और चारों तरफ लालिमा छा गयी. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है, हम लोगों ने भाग कर जान बचा लिया.
आवागमन बहाल :
घटना के दूसरे दिन दनुआ घाटी में आवागमन बहाल हो गया. दोनों तरफ से गाड़ियां का आवागमन हो रहा है. फंसी हुई गाड़ियों को निकालने का प्रयास चल रहा था.