विभावि की परीक्षा को लेकर प्रशासन व विद्यार्थी असमंजस में
लॉक डाउन के कारण पिछले 54 दिनों से विभावि का पठन-पाठन ठप है. विवि एवं डिग्री कॉलेज की कक्षाओं में सन्नाटा है. कई परीक्षाएं स्थगित हो गयी हैं. परीक्षा कब होगी, इसे लेकर विवि प्रशासन एवं विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है.
हजारीबाग : लॉक डाउन के कारण पिछले 54 दिनों से विभावि का पठन-पाठन ठप है. विवि एवं डिग्री कॉलेज की कक्षाओं में सन्नाटा है. कई परीक्षाएं स्थगित हो गयी हैं. परीक्षा कब होगी, इसे लेकर विवि प्रशासन एवं विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है. बीटेक के विभिन्न सेमेस्टर, यूजी और पीजी के अलावा अन्य परीक्षाएं स्थगित हैं. परीक्षा नहीं होने के कारण विभावि के 52,568 विद्यार्थी का भविष्य अधर में लटका है. यूजी तृतीय वर्ष के 46,904, यूजी चतुर्थ वर्ष के 818, यूजी पंच वर्षीय के 379 और पीजी द्वतीय वर्ष के 4467 विद्यार्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.
परीक्षा-सत्र-स्थगित परीक्षा
एमटेक ओल्ड-2018-19-मई 2020
बीपीटी सेमेस्टर-8-2015-19-मई2020
बीटेक सेमेस्टर-2-2018-19-मई2020
बीटेक सेमेस्टर-4-2018-19-मई 2020
बीटेक सेमेस्टर-6-2018-19-मई2020
बीटेक सेमेस्टर-8-2018-19-मई2020
बीटेक सेमेस्टर-टू ओल्ड-मई2020
बीटेक सेमेसटर-4 ओल्ड-मई2020
बीटेकसेमेसटर-6 ओल्ड-मई2020
पीजीडीएमएलटी-2-2018-19-मई2020
थर्ड एमडीएस-2017-21-मई 2020
यूजी सेमेस्टर-6-2017-20-मई2020
बीटेक सेमेस्टर-3 न्यू स्पेशल-2018-19-मई2020
बीटेक सेमेस्टर5 न्यू स्पेशन-2018-19-मई 2020
परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीके गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के कारण कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. लॉक डाउन-तीन 17 मई को खत्म हो रहा है. सरकार 18 मई को किन-किन क्षेत्र में ढील देती है, इसके बाद ही परीक्षा संबंधी निर्णय लिये जायेंगे. परीक्षा किस तरह होगी, इस पर चर्चा की जायेगी.अभी तक इस पर कोई निर्णय लिया गया है. विवि में रूटीन कार्य हो रहे हैं. बॉक्स:: परीक्षा कब होगी, इसकी चिंता: पूनमपीजी की छात्रा पूनम कुमारी ने बताया कि पीजी का अंतिम सेमेस्टर है. अब तक तक परीक्षा हो जानी थी, लेकिन परीक्षा कब शुरू होगी, इस पर संशय है. परीक्षा की तैयारी में भी मन नहीं लग रहा है. समय पर परीक्षा होने से विद्यार्थियों की चिंता खत्म हो जाती है.