ट्रैक्टर में दबने से विजय बिरहोर की हुई मौत

प्रखंड के कंडसार बिरहोर टांडा निवासी विजय बिरहोर (24वर्ष) पिता दामोदर बिरहोर की बालू ट्रैक्टर के पलटने से दब कर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:59 PM

प्रतिनिधि कटकमसांडी

प्रखंड के कंडसार बिरहोर टांडा निवासी विजय बिरहोर (24वर्ष) पिता दामोदर बिरहोर की बालू ट्रैक्टर के पलटने से दब कर मौत हो गयी. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमोटांड़ में हुई. घटना के बाद मुफस्सिल पुलिस शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अंत्य परीक्षण के लाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. विजय बिरहोर अपने पिता का इकलौता संतान था. उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी रीना बिरहोर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है .कुछ माह पूर्व ही इसके नवजात बेटे का भी मौत हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि विजय बिरहोर का ससुराल डेमोटाड बिरहोर टंडा में था. इस दौरान उसकी जान पहचान डेमोटाण्ड निवासी गुमान साव उर्फ अभिषेक से थी.मृतक विजय बिरहोर के चाचा राधे बिरहोर ने बताया कि एक दिन पूर्व गुमान साव आया और मेरे भतीजे विजय बिरहोर को जबरन डेमो टांड़ ट्रैक्टर चलाने ले गया. शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसकी मौत हो गयी.इधर मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना हुई है शव का अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है .मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इधर समाचार भेजे जाने तक शव कण्डसार बिरहोर टंडा में ही पड़ा हुआ था. उसकी पत्नी माँ सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version