सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगायी रोक

वन क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 18 फीट से कम किये जाने पर नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:49 PM

: वन क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 18 फीट से कम किये जाने पर नाराजगी बरही. अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के पास जीटी रोड से भाया गुड़िओ-विजैया बांझेडीह केटीपीपी थर्मल तक 27 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. आठ दिनों से निर्माण कार्य ठप है. ग्रामीणों का कहना है कि प्राक्कलन में सड़क की चौड़ाई 18 फीट निर्धारित है, पर संवेदक चौड़ाई घटा कर कार्य करा रहा है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव व मलकोको पंचायत के मुखिया ग्रामीणों का साथ दे रहे हैं. इनका कहना है कि संवेदक जंगल क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई 18 फीट से घटा कर 12 फीट कर दिया है, जो ग्रामीणों को स्वीकार नहीं. फाॉरेस्ट क्षेत्र में मात्र 3.75 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की अनुमति मिली है : प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण एजेंसी स्पइका के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु कुमार ने बताया कि 27 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है. इसमें 10 किमी सड़क जंगल क्षेत्र पड़ता है. फाॅरेस्ट विभाग ने जंगल क्षेत्र में केवल 3.75 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का एनओसी दिया है, इसलिए जंगल इलाके में 18 फीट चौड़ी सड़क हम नहीं बना सकते हैं. बाकी 17 किमी में 18 फीट चौड़ी सड़क बनायी जा रही है. यह 94 करोड़ की योजना थीण, जिसका टेंडर 18 प्रतिशत लेस में 77 करोड़ में लिया गया है. करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा किया जा चुका है. ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य रोक देने काम नहीं कर पा रहें है. इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है. समन्वय बैठक कर समस्या का समाधान करें प्रशासन : मनोज यादव इस मामले में बरही विधायक मनोज कुमार ने कहा कि मामले को लेकर प्रशासन ग्रामीणों के प्रतिनिधि, निर्माण एजेंसी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी व डीएफओ के साथ समन्वय बैठक करें. निर्माण एजेंसी के लोग जो कह रहे हैं, उसका सत्यापन ग्रामीणों के बीच होना ज़रूरी है, तभी रास्ता निकल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version