महाकुंभ में हनुमंत सेवा संस्थान के स्वयंसेवक दे रहे हैं सेवा

लगभग 400 लोगों के ठहरने की सुविधा, भोजन, स्नान एवं शौचालय की सुविधा दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:01 PM

चौपारण. प्रयागराज महाकुंभ में चौपारण प्रखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. बिगहा के हनुमंत सेवा संस्थान के प्रमुख सदस्य कोडरमा ध्वजाधारी आश्रम के पंच निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के परम सान्निध्य में प्रयागराज में स्वयंसेवक भक्ति के गोते लगा रहे हैं. आश्रम द्वारा कर्दम ऋषि खालसा नाम से एक एकड़ से अधिक की भूमि पर 22 कुटिया, एक विशाल हॉल की सुविधा है. लगभग 400 लोगों के ठहरने की सुविधा, भोजन, स्नान एवं शौचालय की सुविधा दी जा रही है. संपूर्ण व्यवस्था महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के सान्निध्य में संचालित हो रही है. इस आयोजन में हनुमंत सेवा संस्थान के सदस्य भी स्वयंसेवक सेवा में लीन हैं. शाही स्नान के बाद से आश्रम में कोडरमा और हजारीबाग जिले के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. डेढ़ हजार से अधिक झारखंड के श्रद्धाल आश्रम में रुके हैं. आश्रम में हर दिन पूजा पाठ, भगवत पाठ, आरती का आयोजन हो रहा है. महामंडलेश्वर के शिष्य हनुमंत सेवा संस्थान के आनंद चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, अभियंता मनीष सिन्हा, कुमार राहुल, पुजारी मोहित पांडेय सहित अन्य महाकुंभ के पहले ही दिन से स्वयं सेवक के रूप में सेवा दे रहे हैं. महाकुंभ में झारखंड के बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उनके सान्निध्य में आध्यात्मिक समय व्यतीत करेंगे. हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी मोहित पांडेय प्रमुख संतों की सेवा में जुटे हैं. चौपारण से विपिन सिंह,अशोक सिंह, गणपति झा समेत 100 से अधिक लोग महाकुंभ पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version