मतदाता पहचान पत्र की जानकारी के लिए करें मैसेज, तुरंत मिलेगी जानकारी

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई से मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:09 PM

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 जुलाई को

हजारीबाग.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई से मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा इस मतदाता सूची के प्रारूप को प्रदर्शित किया जाएगा. 25 जुलाई की सुबह अपने मतदान केंद्र जाकर अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में चेक कर लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी अपना नाम जांच सकते हैं. मतदाता अपने मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकते हैं. इसके लिए अपने नंबर से ईसीआई लिखकर स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र एपिक नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करने से मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी मेसेज से ही उपलब्ध की जायेगी.

डीसी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम विलोपित करना, छूटे नाम को जोड़ना, नाम सुधारना दुरुस्त किया जा सकता है. आगामी चुनाव के दौरान ऐसी स्थितियों से बचने के लिए ही नाम जांचों अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जिले के आम मतदाताओं, राजनीतिक दलों, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स समेत राजनीति दलों अपील की है वें इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version