25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर पानी का पाइप नहीं बिछा

पेयजल स्वच्छता विभाग विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा पंचायत में 84.76 प्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का दावा कर रहा है

सेहदा गांव में डीप बोरिंग नहीं, घराें तक पानी नहीं पहुंचा पानी 17हैज21में- सेहदा गांव के ग्रामीण विरोध करते 17हैज22में- सेहदा गांव में बना पानी टंकी. हजारीबाग. पेयजल स्वच्छता विभाग विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा पंचायत में 84.76 प्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का दावा कर रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है. प्रभात खबर ने बकसपुरा पंचायत के सेहदा गांव के जल जीवन मिशन के फैक्ट की जानकारी ली. जल जीवन मिशन में अनियमितता की जानकारी दी. बताया कि सेहदा गांव के घरों में पानी नहीं पहुंचने से सभी ग्रामीण परेशान हैं. छह माह पहले पानी टंकी बनकर तैयार है. लेकिन डीप बोरिंग नहीं की गयी है. एक भी घरों में कनेक्शन नहीं किया गया है. घरों तक पानी का पाइप तक नहीं बिछाया गया है. पोर्टल पर इन लाभुकों को पानी देने का कर रहा है दावा प्रभात खबर की टीम जल जीवन मिशन को लेकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की. विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा पंचायत के सेहदा गांव पहुंची तो लोगों ने बताया कि छह माह पूर्व जल जीवन मिशन के तहत गांव में बोरिंग करने वाला मशीन पहुंची थी. अधूरा बोरिंग कर ठेकेदार चला गया. गांव के कई स्थानों पर पानी की टंकी बनाकर छोड़ दिया. दामोदर महतो ने बताया कि सेहदा गांव में किसी भी व्यक्ति को पानी नहीं मिल रहा है. पोर्टल में इन लोगों के घरों में दिखाया गया है पानी कनेक्शन बालदेव महतो (पिता नांदो महतो), उपेंद्र महतो (पत्नी बबिता देवी), आशोक कुमार महतो (पिता गोवर्धन महतो), बसंती देवी (पति हीरो महतो), भैरो महतो (पिता अमृत महतो), विमला देवी (पति बालेश्वर महतो), बुधनी देवी (पति दीना महतो), चंचला कुमारी (पिता दीपचंद महतो), चंद्रदेव कुमार (पिता भीम महतो), देवकी महतो (पति गोवर्धन महतो), डीलो महतो (पिता गौरी महतो), दूलारी देवी (पति धर्म महतो), गंगिया देवी (पति लोचन महतो), गिरधारी महतो (पिता विशुन महतो), गिरधारी महतो (पिता बिहारी महतो), गोवर्धन महतो (पिता नान्हो महतो), गाेविंद महतो (पिता खागो महतो), हमिया देवी (पति अर्जुन महतो) सहित कई लोगों के नाम शामिल है, जिनके घरों तक पानी पहुंचाने का दावा किया गया है, लेकिन घरों में पाइप तक नहीं बिछा है. बकसपुरा पंचायत में जल जीवन मिशन का फैक्ट बकसपुरा पंचायत में 1214 घरों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जल जीवन मिशन के पोर्टल के अनुसार इस पंचायत के 84.76 प्रतिशत घरों तक शुद्ध पेयजल मिल रहा है. मात्र 185 घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जल जीवन मिशन के तहत बकसपुरा पंचायत में 37 जलमीनार लगानी है. इस पर दो करोड़ 88 लाख रुपया खर्च किया जाना है. इसमें से अब तक दो करोड़ 42 लाख रुपयेा खर्च किया गया है. कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. इसमें जल्द जांच की जायेगी. जांच के दौरान दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें