घरों तक जल पहुंचना बना परेशानी का सबब

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह मस्जिद टोला में नाली नहीं रहने से सड़कों पर पानी के जमा होने से कीचड़ हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:52 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह मस्जिद टोला में नाली नहीं रहने से सड़कों पर पानी के जमा होने से कीचड़ हो गया है. पिछले वर्ष 15वीं वित्त मद द्वारा लगभग 40 घरों को नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया गया है. संवेदक द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं करने से घरों का उपयोग किया हुआ पानी सड़क पर ही बह रहा है. जो लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय बहकर चला जाता है. जिससे सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी मनोज पांडेय ने बताया कि इस योजना के शुरुआत में संवेदक द्वारा बताया गया था कि पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी, लेकिन लगभग एक वर्ष बीतने के बावजूद पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है. पानी के जमा रहने के कारण कीचड़ से बदबू आने लगी है साथ ही मच्छर मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. रामतीर्थ पांडेय ने बताया कि जल्द इसकी समुचित व्यवस्था नहीं की गयी, तो लोग निश्चित रूप से लोग संक्रमित होने लगेंगे. सुबह से देर रात तक पानी बहने के कारण हम लोगों के घर के सामने हर वक्त जल का जमाव रहता है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय मुखिया द्वारा भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version