भलुआ वन में रक्षाबंधन की नौंवी वर्षगांठ मनायी गयी
पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया.
टाटीझरिया. प्रखंड के टाटीझरिया-बेरहो के भलुआ वन में रक्षाबंधन की नौंवी वर्षगांठ शुक्रवार को मनायी गयी. भलुआ वन रक्षाबंधन की शुरुआत टाटीझरिया निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता एवं उनके सहयोगी महावीर साव ने की थी. इस अवसर पर सबसे पहले जंगल में स्थित वेदी पर फूल, बेलपत्र और प्रसाद चढ़ाया गया. पर्यावरणविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मूलचंद ठाकुर और स्थानीय महिलाओं ने वनदेवी की वंदना की. इसके बाद लोगों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लिया. अतिथियों ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा से ही हम सब सुरक्षित हैं. मौके पर पर्यावरणविद महादेव महतो, प्रमुख संतोष मंडल, डॉ खेमलाल महतो, एमके पाठक, कैलाशपति सिंह, राजू यादव, बबलू प्रजापति, लालो यादव, अनिल प्रसाद, सुनील साव, दिव्यांशु कुमार, अनुज साव, किसन कुमार, चोलो प्रजापति, मुकेश कुमार साव, कौलेश्वर यादव, अमृत महतो समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है