जनता का विश्वास टूटने नही देंगे : मनोज यादव

जगह-जगह विधायक का किया गया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:52 PM

: जगह-जगह विधायक का स्वागत चौपारण. बरही के नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव बुधवार भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चौपारण पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने सबैया मोड़ पर उनका स्वागत किया. कई जगहों पर आयोजित अभिनंदन समारोह में वे शामिल हुए. 51 किलो के फूल माला एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया. दैहर में श्री यादव ने कहा चुनाव में सभी वर्ग एवं धर्म के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. सभी को साथ लेकर बरही के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. जनता के विश्वास को कभी टूटने नही देंगे. श्री यादव ने बेढना, सोहरा, नीमा, गुरीकला, झापा, बारा, दादपुर, सिंहपुर, महराजगंज, यवनपुर, बेला, रूपीन, चक्रसार, मध्यगोपाली, रानीक सहित कई गांवों का दौरा किया. मौके पर राकेश रंजन, रमेश ठाकुर, नारायण यादव, राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, विकास यादव, आशीष सिंह, अन्नपूर्णा देवी, गंदौरी दांगी, जानकी यादव, ममता देवी, बिनोद सिंह, राकेश पांडेय, देव कुमार दांगी, कैलाश पांडेय, प्रमोद ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह, जन्मेजय सिंह, रक्षेपाल दांगी, राहुल राणा, धीरेंद्र दांगी, बलराम दांगी, अरविंद सिन्हा, सचित ठाकुर, सुनील ठाकुर, बेलू सिंह, महेंद्र पासवान, जागेश्वर यादव, बबन सिंह, सुरेंद्र पांडेय, मो सफाल, मो शेराज, मो निसार, प्रदीप केसरी, ब्रह्मदेव सिंह, अजय पासवान, मन्नू सिंह, आदित्य ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version