मोर्चा ने काली पट्टी लगाकर किया काम

राज्य स्तर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा ने सोमवार को काली पट्टी लगाकर काम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 6:48 PM

हजारीबाग.

राज्य स्तर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा ने सोमवार को काली पट्टी लगाकर काम किया. सचिव संदीप सिन्हा ने बताया 2400 ग्रेड पे और सभी विभाग के लिपिकीय नियमावली एक सामान किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू है. मांगें पूरी होने तक कई चरणों में आंदोलन होगा. छह अगस्त को भी काली पट्टी लगाकर लिपिक काम करेंगे. यह आंदोलन राज्य के सभी 24 जिलों में शुरू है. 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. अपने-अपने स्कूलों में काला बिल्ला लगाकर आंदोलन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, कृपेश कुमार, राज कुमार दास, मयंक पांडेय, दीपक कुमार, सौरव कुमार, चेतन कुमार, दिवाकर कुमार, पूनम कुमारी, आशा कुमारी, संतोष कुमार, दुरिता पांडेय, आर्विंक कुमार, कंचन कुमार, बिक्रम सिंह, रंजीत वर्मा, रामविलास पासवान अन्य सभी ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version